One Liner Set - 848
पुरी (ओडिशा) स्थित कोणार्क के सूर्य मंदिर का निर्माता कौन था?
नरसिंह प्रथम
पुरापाषण युग में मानव की जीविका का मुख्य आधार क्या था ?
शिकार करना
पुराने तैल चित्रों को चमकदार बनाने में किसका उपयोग होता है?
हाईड्रोजन पैरॉक्साइड का
पुरानी जलोढ़ मिट्टी को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
बाँगर
पुरातत्व के लिए महत्वपूर्ण “बागौर” नामक स्थान कहाँ स्थित है?
बीकानेर