One Liner Set - 828
पेड़-पौधे की शाखाओं तने एवं पतियों तक जल एवं आवश्यक लवण किस प्रक्रिया द्वारा पहूँचते हैं?
केशिकत्व के द्वारा
पेट्रोलियम पदार्थों की बिक्री के लिए पेट्रो कार्ड किस कम्पनी द्वारा जारी किये गये हैं?
बी. पी. सी. एल.
पेट्रोलियम पदार्थ कहाँ से प्राप्त होते हैं?
तलछटीय चट्टानों से
पेट्रोल निर्यातक देशों द्वारा पेट्रोल निर्यात करके अर्जित की गयी मुद्रा क्या कहलाती है?
पेट्रो डॉलर्स
पेट की अम्लता दूर करने के लिए किसका प्रयोग होता है?
सोडियम बाइकार्बोनटे का