One Liner Set - 784

प्रादेशिक बोलियों के साथ ब्रज या मध्य देश की भाषा का आश्रय लेकर एक सामान्य साहित्यिक भाषा स्वीकृत हुई जिसे चारणों ने नाम दिया- 

पिंगल भाषा


प्राथमिक नगर का सर्वप्रथम किसने प्रयोग किया था ? 

जैफर्सन


प्राथमिक अथवा दितीयक ऐल्कोहॉल के वाष्पो को तप्त कॉपर के ऊपर से प्रवाहित किया जाता है तो क्या होता है ? 

विहाइड्रोजनंन


प्राण और दैहिक स्वतंत्रता के अधिकार से संबद्ध कौन-सा अनुच्छेद है?

अनुच्छेद 21


प्राचीनतम व्याकरण ग्रंथअष्टाध्यायी के रचनाकार कौन हैं? 

पाणिनि