One Liner Set - 779

प्रोटीन जिनमे उत्प्रेण क़ी क्षमता होती है क्या कहलाते है ? 

एजाइम


प्रोटीन के पाचन में सहायक एन्जाइम है? 

ट्रिप्सिन


प्रोजेक्ट एण्ड डेवलपमेन्ट इण्डिया लिमिटेड किस क्षेत्र में मुख्यतः अभिकल्पना अभियान्त्रिकी प्रापण तथा निर्माण चालू करने से सम्बद्ध है ? 

उर्वरक तथा समवर्गी रासायनिक संयन्त्र


प्रोग्रामिंग भाषा में लिखे गये प्रोग्राम को क्या कहा जाता हैं ? 

स्रोत - प्रोग्राम


प्रो. अमर्त्य सेन को किस क्षेत्र में योगदान के लिए नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया?

कल्याण अर्थशास्त्र के क्षेत्र में