One Liner Set - 744

बाबर ने प्रसिद्धतुगलमा नीति का प्रयोग सर्वप्रथम किस युद्ध में किया? 

पानीपत के प्रथम युद्ध में


बाबर ने किस युद्ध में जेहाद का नारा दिया था?

खानवा के युद्ध को


बाबर को भारत पर आक्रमण करने के लिए आमन्त्रित करने वालों में से एक आलम खान 

इब्राहीम लोदी का सम्बन्धी था तथा वह दिल्ली के राजसिंहासन का दावेदार था


बाबर के शव को कहां दफनाया गया?

काबुल में


बाबर की तुर्की भाषा में लिखी आत्मकथा का नाम क्या है?

तुजुक-ए-बाबरी