One Liner Set - 644

भारत के संविधान में सार्वजनिक आदेश का समादेश किस सूची में है?

समवर्ती सूची में


भारत के संविधान में प्रथम संशोधन किस वर्ष किया गया?

1951 ई. में


भारत के संविधान में किस धारा के अंतगर्त प्राथमिक शिक्षा को नि:शुल्क एवं अनिवार्य बनाने का प्रावधान है? 

धारा 45


भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में मंत्रिपरिषद के उत्तरदायित्व का सिदान्त प्रतिपादित हैं?

अनुच्छेद 75 (3) में


भारत के संचित कोष से धन की निकासी किसकी अनुमति से ही सम्भव होती है?

संसद की अनुमति से