One Liner Set - 616

भारत में तटरक्षक दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है? 

1 फरवरी


भारत में टोटल कितने जिले है? 

611


भारत में टेलीकॉम मिशन की स्थापना कब की गई? 

1 अप्रैल 1986 ई.


भारत में टेबल टेनिस एसोसिएसन कब बना?

1938 ई. में


भारत में जैविक डीजल के उत्पादन के लिए जेट्रोफा करकास के अलावा पौन्गामिया पिनाटा को भी क्यों एक उत्तम विकल्प माना जाता है ? 1. भारत के अधिकांश शुष्क क्षेत्रों में पौन्गामिया पिनाटा प्राकृतिक रूप से उगता है | 2. पौन्गामिया पिनाटा के बीजों में लिपिड अंश बहुतायत में होता हैं जिसमें से लगभग आधा ओलीक अम्ल होता है | 

1 और 2