One Liner Set - 601

भारत में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस कब मनाया जाता है? 

24 दिसम्बर


भारत में राष्ट्रीय आवास बैंक किसकी एक पूर्ण स्वामित्व वाली समनुषंगी के रूप में स्थापित हुआ ? 

भारतीय रिजर्व बैंक


भारत में राष्ट्रीय आय तथा उससे सम्बन्धि सभी पक्षों की गणना का कार्य करता हैं ? 

केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन


भारत में राज्यसभा के प्रथम सभापति कौन थे?

डॉ. एस. राधाक्रष्णन


भारत में राजस्थान में किस स्थान पर चुकंदर से चीनी बनाने का कारखाना स्थापित किया गया है?

गंगानगर में