One Liner Set - 574
भारत सरकार द्वारा वर्षा बीमा योजना किस वर्ष शुरू की गयी?
वर्ष 2004 में
भारत सरकार केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों (CPSEs) में लगी अपनी इक्विटी का विनिवेश क्यों कर रही है ? 1. सरकार अपनी इक्विटी के विनिवेश से मिले राजस्व का उपयोग मुख्यतःअपने बाह्या ऋण को लौटाने में करना चाहती है | 2. सरकार अब CPSEs के प्रबन्धन का नियन्त्रण अपने हाथों में नहीं रखना चाहती | उपरोक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/ हैं ?
न तो 1 और न ही 2
भारत सरकार के बजट के कुल घाटे में किस घाटे का सबसे अधिक योगदान है?
राजकोषीय घाटा का
भारत सरकार की ओर से घोषितए बी सी सूचकांक का संबंध किससे है?
स्वास्थ्य से
भारत सरकार का कौन सर्वोच्च विधि अधिकारी होता है?
भारत का महान्यायवादी .