One Liner Set - 978

तिरूचिरापल्ली किस नदी के तट पर स्थित है? 

कावेरी


तिब्बत में उत्पति पाने वाली ब्रह्मापुत्र ईरावदी और मैकांग नदियाँ अपने ऊपरी पाटों में संकीर्ण और समान्तर पर्वत श्रेणियों से होकर प्रवाहित होती हैं | इन नदियों में ब्रह्मापुत्र भारत में प्रविष्ट होने से ठीक पहले अपने प्रवाह में एक यू-टर्न लेती है | यह यू-टर्न क्यों बनता है ? 

भूवैज्ञानिकीय तरूण हिमालय के अक्षसंघीय नमन के कारण


तारों व गैसों के बादलों का समूह कहलाता है - 

आकाश गंगा


तारों में उर्जा उत्पन्न करने वाली अभिक्रिया कहलाती है- 

नाभिकीय संलयन


तारों के वायुमंडल में मुख्य रुप से कौनसी गैस पायी जाती है ? 

हाइड्रोजन