One Liner Set - 1315

कुछ ही समय पूर्व रायपुर में आयोजित सी.क.े नायडू किकेट प्रतियोगिता का विजेता रहा ? 

छत्तीसगढ़


कुछ पौधो में पुष्पंन प्रकाश और अंधकार के सापेक्षित अवधि पर निर्भर करता है | इस घटना को क्या कहते है? 

दीप्तिकालिता


कुछ पौधो में क्रांतिक अवधि से ज्यादा प्रकाश की अवधि चाहिए इस प्रकार के पौधो के समूह को क्या कहते है? 

दीर्घ प्रदीप्तकाली


कुछ पौधे मे प्रकाश की अवधि संकट क्रांतिक अवधि से कम चाहिए इस तरह के पोधो के समूह को क्या कहते है ? 

दीर्घ प्रदीप्तकाली पौधो


कुछ न्यूक्लीक अम्ल एजाइम क़ी तरह व्‍यवहार करते है इन्हे क्या कहते है ? 

ऱाइबोजाइम्स