One Liner Set - 1313
कुमाऊँ कमिश्नरी के अधीन पहली बार गढ़वाल को पृथक जनपद कब बनाया गया था?
1827 में
कुदिअट्टम तथा क्रष्णअट्टम के संयोग से किसे शास्त्रीय नृत्य शैली का उद्गम माना जाता है?
कथकली को
कुतुबुद्दीन ऐबक ने दिल्ली में रायपिथौरा के किले के निकट किस मन्दिर को तुड़वाकर मस्जिद का निर्माण करवाया था ?
विष्णु मन्दिर
कुतुबुद्दीन ऐबक को कहां दफनाया गया?
लाहौर में
कुतुबुद्दीन ऐबक की राजधानी कहां थी?
लाहौर