One Liner Set - 1306

केंद्रीय चावल अनुसंधान संस्थान कहा पर स्थित है? 

कटक


केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान कहा स्थित है? 

लखनऊ


केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय नेनई रोशनी योजना के लिए किस की शुरूआत की है? 

OAMS


केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रत्यक्ष हस्तांतरित लाभ (पहल) योजना को विश्व रिकार्ड गिनीज बुक द्वारा विश्व की सबसे बड़ी नकद हस्तांतरण कार्यक्रम (घरों) के रूप में स्वीकार किया गया है। इस योजना को कब आयोजित किया गया? 

2014


केंद्र शासित प्रदेशों में सबसे ऊँचा जनसंख्या घनत्व किसका है? 

पांडिचेरी