One Liner Set - 1296

केवल किसके प्रयोग के लिए भुगतान को आर्थिक लगान कहते हैं?

भूमि के प्रयोग के लिए


केरल में सर्वाधिक प्रचलित शास्त्रीय नृत्य है? 

कथकली


केरल में मार्च 1956 में कोग्रेस के कितने विधायको को दल बदल करने से सरकार गिर गई थी? 

6


केरल में मनाया जाने वाला त्यौहार कोन सा है? 

ओणम


केरल में कितने स्रतीय पंचायती राज संस्था है?

एक स्तरीय (ग्राम पंचायत)