One Liner Set - 1291
कोंग्रेस अपनी स्थापना से पूर्वे किस नाम से अस्तित्व में थी ?
इंडियन नेशन यूनियन
कॉलटेक्स ऑयल रिफाइनिंग लिमिटेड का एचपीसीएल में विलय कब हुआ?
1978
कॉपर सल्फेट केा पानी में घोलने पर नीले रंग का विलयन बन जाता है । इस विलयन में लोहे की ब्लेड डालने से कुछ समय बाद विलयन का रंग हरा हो जाता है । ये दोनों परिवर्तन क्रमशः हैं -
दोनों रासायनिक परिवर्तन है
कॉन्स रोग किन पोषक तत्वों की कमी से होता है?
सोडियम एवं पोटैशियम की कमी से
कॉंसे की अंगुठी और तॉंबे की सिकड़ी किस स्थान पर मिली हैं ?
मुरद