One Liner Set - 1273

कौन दारा शिकोह का गुरु था? 

सरमद


कौन टाटा समूह के सबसे लंबी अवधि तक अध्यक्ष रहे हैं? 

जे आर डी टाटा


कौन चन्द्रगुप्त द्वितीय का सन्धिविग्रहिक था?

शाव (वीरसेन)


कौन गुरुमुखी लिपि के प्रवर्तक के रूप में जाना जाता है? 

गुरु अगंद देव


कौन गायन में सुविख्यात है? 

एम. एस. सुब्बुलक्ष्मी