One Liner Set - 1255
कौन-सा आयोग देश के भौतिक पूंजीगत तथा मानवीय संसाधनों का पूर्वानुमान लगाता है?
योजना आयोग
कौन-सा आयोग उम्मीदवारों द्वारा चुनाव-खर्च की राशि सुनिश्चित करवाता है?
निर्वाचन आयोग
कौन-सा आंदोलन फरैजी आंदोलन के विरुद्ध था?
तायूनी आंदोलन
कौन-सा अनुच्छेद सर्वोच्च न्यायालय को एक अभिलेख न्यायालय का स्थान प्रदान करता है?
अनुच्छेद 129
कौन-सा अंतर्रास्ट्रीय पुरस्कार वैकल्पिक नोबेल के नाम से प्रसिद्ध है?
राइट लिवलीहुड पुरस्कार