One Liner Set - 1231

कौन-सी गैस ओजोन परत को सर्वाधिक नष्ट करती है?

क्लोरोफ्लोरो कार्बन


कौन-सी गैस गोबर गैस कहलाती है?

मिथेन


कौन-सी किसी राज्य के राज्यपाल को दी गई विवेकाधीन शक्तियाँ है ? 1 भारत के राष्ट्रपति को राष्ट्रपति शासन अधिरोपित करने के लिए रिपोर्ट भेजना | 2. मन्त्रियों की नियुक्ति करना | 3. राज्य विधानमण्डल द्वारा पारित कतिपय विधेयकों को भारत के राष्ट्रपति के विचार के लिए आरक्षित करना | 4. राज्य सरकार के कार्य संचालन के लिए नियम बनाना | 

1 और 3


कौन-सी कम्प्यूटर मैमोरी नहीं है? 

कंट्रोल मैमोरी


कौन-सी कम्प्यूटर प्रोरामिंग भाषा से कम्प्यूटर सहजता से बिना कम्पाइलर की सहायता से समझा जा सकता है ? 

मशीनी भाषा