One Liner Set - 1229

कौन-सी टोपोलोजी (topology) सर्वोत्तम है ? 

बस टोपोलोजी (bus topology)


कौन-सी झील हैदराबाद को सिकन्दराबाद से अलग करती है?

हुसैनसागर झील


कौन-सी जलधारा को जापान की काली धारा कहलाती है?

क्यूरोशियो जलधारा


कौन-सी जलधारा अफ्रीका महादेश के दक्षिण-पश्चिम तट पर बहती है?

बेंगुएला जलधारा


कौन-सी जनजाति का संबंध द्रविड़ जनजाति से नहीं हैं ? 

सौरिया पहाड़िया जनजाति