One Liner Set - 1221

कौन-से युग्म सुमेलित हैं ? संस्थान अवस्थान 1. राष्ट्रीय कोशिका विज्ञान केन्द्र मैसूर 2. सेन्टर फॉर डी एन ए फिंगरप्रिन्टिंग एण्ड हैदाराबाद डायग्नोस्टिक्स 3. राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसन्धान केन्द्र गुड़गाँव 

2 और 3


कौन-से मूलतःसमावेशी शासन के अंग कहे जा सकते है ? 1. गैर-बैंकिग वित्तीय कम्पनियों को बैंकिंग करने की अनुमति प्रदान करना 2. सभी जिलों में प्रभावी जिला योजना समितियों संगठित करना 3. जन-स्वास्थ पर सरकारी व्यय में बढोतरी करना 4.दोपहर का भोजन का सशक्तिकरण करना 

ये सभी


कौन-से मामलों में भारतीय रिर्जव बैंक वाणिज्यिक बैंकों को नियन्त्रित करता है | 1. परिसम्पत्तियों की तरलता 2. शाखा विस्तार 3. बैंकों का विलय 4. बैंकों का समापन 

ये सभी


कौन-से भारत सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम हैं ? 1. बामर लॉरी एण्ड कम्पनी लिमिटेड 2. ड्रेजिंग कॉर्पेरेशन ऑफ इण्डिया 3. एजुकेशनल कन्सल्टैण्ट्स ऑफ इण्डिया लिमिटेड 

ये सभी


कौन-से ग्रह मंगल और यूरेनस के मध्य स्थित हैं?

बृहस्पति और शनि