One Liner Set - 1219
क्रषक वर्ग की कोई महिला बिना आभूषणों के नहीं देखी जा सकती थी-यह कथन किसका है?
शम्से शिराज असीफ का
क्रत्रिम वर्षा कराने के लिए किस रसायन का प्रयोग किया जाता है?
सिल्वर आयोडाइड
क्रत्रिम उपग्रह को ऊर्जा की प्राप्ति कहां से होती है?
सौर सेल से
क्यों सूर्य सदैव पूरब दिशा में निकलता है?
पृथ्वी पश्चिम से पूरब दिशा की ओर घूमती है
क्यूरी (Curie) किसकी इकाई का नाम है?
रेडियोएक्टिव धर्मिता