One Liner Set - 1213

क्षुद्रग्रहों तथा धूमकेतू के बीच क्या अन्तर होता है ? 1. क्षुद्रग्रह लघु चट्टानी ग्राहिकाएँ (प्लेनेटॉयड ) हैं जबकि धूमकेतु हिमशीतित गैसों से निर्मित होते हैं जिन्हें चट्टानी और धातु पदार्थ आपस में बाँधी रखते हैं | 2. क्षुद्रग्रह अधिकांशतः बृहस्पति और मंगल के परिक्रमा पथों के बीच पाए जाते हैं जबकि धूमकेतू अधिकांशतः शुक्र और बुध के बीच पाए जाते हैं | 3. धूमकेतू गोचर दीप्तिमान पुच्छ दर्शाते हैं जबकि क्षुद्रग्रह यह नहीं दर्शाते | उपरोक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/ हैं ? 

1 और 3


क्षुद्र ग्रह किन दों ग्रहों के बीच में होते हैं- 

मंगल एवं बृहस्पति


क्षार धातुओं को आवर्त सारणी के किस समूह में रखा गया है?

IA समूह में


क्वार्ट्जाइट कायान्तरित होता हैं 

बलुआ पत्थर से


क्वार्टजाइट किस चट्टान में कायान्तरित होता है?

बलुआ पत्थर