One Liner Set - 1204
गंगेश्वरी रंगेश्वरी और परमेश्वरी नामक राग किसने बनाए?
रवि शंकर
गंगा लहरी के लेखक का नाम क्या है?
पृथ्वीराज राठौर
गंगा नदी मैदानी क्षेत्र में किस स्थान से प्रवेश करती है?
हरिद्वार
गंगा नदी को बांग्लादेश में किस नाम से जाना जाता है?
पद्मा
गंगा नदी की कौन सी श्रंखला बद्रीनाथ मंदिर से बहती है ?
अलकनंदा