One Liner Set - 1197
गांधीजी के प्रिय भजन वैष्णव जब तो तेने कहिए..... के रचनाकार कौन थे?
नरसी नेहता
गांधीजी के प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने कहिए के रचयिता कौन हैं?
नरसी मेहता
गांधीजी के नेतृत्व में कांग्रेस को कैसा नाम देकर एक नए उद्देश्य के साथ संघठित किया गया ?
स्वराज
गांधीजी के नेतृत्व में अखिल भारतीय रास्ट्रीय शिक्षा सम्मेलन का आयोजन कब किया गया?
1937 ई. में
गांधीजी की हत्या हुई तब उसकी उम्र कितनी थी ?
78 वर्ष