One Liner Set - 1191

गुजरात और सिंध (पाकिस्तान) के तट से लगा 60 कि.मी. लम्बा दलदली क्षेत्र क्या कहलाता है?

सरक्रीक


गुजरात उच्च न्यायालय ने साबरमती एक्सप्रेस अग्नि कांड में किस आयोग की रिपोर्ट को स्थापित किया था?

बनर्जी आयोग की रिपोर्ट


गुजरात (आणंद) किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है? 

अमूल(डेयरी)


गीता के अंग्रेजी अनुवादकार विलियम विलिकिन्स को किसने संरखण प्रदान किया?

वारेन हेस्टिंग्स ने


गीत गोविन्द ग्रंथ के लेखकजयदेव किस शासक के दरबारी कवि थे? 

लक्ष्मण सेन