One Liner Set - 1189
गुट–निरपेक्ष आन्दोलन की प्रथम औपचारिक शिखर वार्ता कहाँ तथा कब हुई थी?
बेल्ग्रेड 1961
गुजराती चित्रकला शैली में किस प्रकार के चित्रों की प्रधानता रहती है?
प्राकृतिक रचनाओं का
गुजरात में टाटा नैनो प्लांट कहाँ स्थित है?
सानंद
गुजरात में कोनसा पर्वतीय स्थल है?
सापुतारा
गुजरात के सरदार सरोवर बॉंध में मध्यप्रदेश की कितनी प्रतिशत साझेदारी हैं ?
57 प्रतिशत