One Liner Set - 1169

घरेलू प्रशीतक में सामान्यत% कौन-सा प्रशीतक प्रयोग में लाया जाता है?

अमोनिया


घड़ी की सुइयों पर रात में चमकने हेतु किस पदार्थ का लेप चढ़ाया जाता है?

स्फुरदीप्ति पदार्थ का


घटती जनसंख्या के अनुसार राज्य के सही जिलो का क्रम हैं ? 

हरदा उमरिया श्योपुर डिंडोरी अलीराजपुर


ग्वालियर किले में राजा मानसिंह तोमर ने किस मंदिर का निर्माण करवाया था ? 

मान मंदिर


ग्वानो का एक अनोखा उर्वरक उत्पाद है? 

पेरू के तटीय क्षेत्रो तथा समीपस्थ द्वीपो का