One Liner Set - 1157

चार शेर वाले आक्रति भारत का राज-चिन्ह संविधान सभा द्वारा कब अपनाया गया?

26 जनवरी 1950 को


चार राज्यों के साथ अपनी सीमा बांटने वाला भारत का केवल जिला कौन सा है? 

सोनभद्र


चार मीनार कहा है? 

हैदराबाद


चार पात्रों का बाहरी रंग क्रमशः सफेद क्रीमी काला व आसमानी है । चारों को चार घंटे के लिए धूप में रखते है। तो सबसे पहले किस रंग का पात्र का पानी अधिक गर्म होगा - 

काला


चार आश्रमों की प्रथाः ? 

उत्तर वेदिक काल में उत्पन्न हुई