One Liner Set - 1154
चिट्ठा मन्दिर हरियाणा राज्य में कहॉं स्थित हैं ?
यमुनानगर
चिकित्सा शास्त्र के विद्यार्थियों को किसकी शपथ दिलायी जाती है?
हिप्पोक्रेटस
चिकित्सा के क्षेत्र में इन समस्याओं में से किसका आईवीएफ तकनीक की मदद से इलाज किया जाता है?
बांझपन
चिकित्सकीय थर्मामीटर के सेल्सियस पैमाने की परास होती है -
35 ˚c से 42˚c
चिकित्सकीय थर्मामीटर के बल्ब में भरा होता है -
पारा