One Liner Set - 1126

छत्रपाल सिंह किस वाद्य क्षेत्र से संबद्ध हैं?

पखावज से


छत्रपति शिवाजी संग्रहालय कहा पे स्थित है? 

मुंबई


छत्तीसढ़ में प्रोजेक्ट टाइगर का संचालन किस राष्ट्रीय उद्यान में किया जा रहा है? 

गुरु घासीदास


छत्तीसगढ़ राज्य में हीरा कहॉं पर पाया जाता है ? 

रायपुर व बस्तर जिलों में


छत्तीसगढ़ राज्य में सबसे कम लिंगानुपात वाला जिला है ? 

कोरबा