One Liner Set - 1124
जनगणना कमिश्नर पद का सृजन किस वर्ष किया गया?
1881 ई. में
जतिन दास किस षड्यंत्र के सह अपराधी होने के कारण गिरफ्तार हुए?
लाहौर षड़यंत्र के कारण
जगन्नाथ मंदिर पुरी किस राज्य में है?
उड़ीसा
जंवारा क्या है ?
आदिवासियों का त्योहार
जंगली हाथियों के संरक्षण हेतु किन जिलों में एलीफैन्ट रिजर्व स्थापना की हैं ?
बिजनौर व सहारनपुर