One Liner Set - 1116
जब आप 100 डायल करते हैं तो आप इनमें से किसे कॉल कर रहे हैं?
पुलिस
जब अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के तल पर खड़े हों तो आकाश का रंग कैसा दिखाई देता है?
काला
जब INSAT-3B लॉन्च किया गया था उस समय कौन ISRO का अध्यक्ष था ?
के कस्तूरीरंगन
जन्माष्टमी के दिन किसका जन्मोत्सव मनाया जाता है?
श्रीकृष्ण
जन्म-दर और मृत्यु-दर के अंतर के परिणाम को क्या कहा जाता है?
जनसंख्या की वृदि-दर