One Liner Set - 1106

जल के अंदर वायु का बुलबुला किस लेंस की भांति व्यवहार करता है?

अपसारी लेंस की भांति


जल के अंदर ध्वनि की तरंगों की गणना किस यंत्र से की जाती है?

हाइड्रोफोन से


जल की अतिरिक्त मात्रा एवं टॉक्सिंस को शरीर से बाहर करने का कार्य कौन-सा अंग करता है?

वृक्क


जल का घनत्व किस तापक्रम पर अधिकतम होता है?

4°C


जल का अधिकतम घनत्व किस तापमान पर होता है?

4°C पर