One Liner Set - 1062
टमाटर में कौन-सा विटामिन पाया जाता है?
विटामिन सी
टमाटर बंदगोभी प्याज शलजम आदि में कौन-सा विटामिन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है?
विटामिन सी
झेलम नदी के किनारे प्रसिद्धवितस्ता का युद्ध किन-किन शासकों के बीच हुआ था?
पोरस एवं सिकन्दर के मध्य
झारखण्ड राज्य में साइन्स सिटी की स्थापना कहा की जा रही हैं ?
रांची
झारखण्ड राज्य में सर्व प्रथम हवाई अड्डे का निर्माण कब और कहां हुआ था ?
1941 ई. (रॉंची)