One Liner Set - 1039

जिसे विदेशी मुद्रा में शीघ्र देशांतरण की प्रवर्ती हो उसे क्या कहते हैं?

गरम मुद्रा


जिस समय भारत आजाद हुआ ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कौन थे?

क्लीमेंट एटली


जिस समय गंभीर स्थिति आ गई हो तब राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसे सोपेंगे ? 

उपराष्ट्रपति को


जिस समय केबिनेट मिशन भारत आया उस समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था?

क्लीमेंट एटली


जिस समय 20वी सदी 21वी सदी में परिवर्तित हुयी उस समय भारत के राष्ट्रपति कौन थे ? 

के आर नारायणन