One Liner Set - 1671

सीएफएल तथा एलईडी लैम्प में क्या अन्तर है ? 1. प्रकाश उत्पन्न करने के लिए सीएफएल पारा-वाष्प और सन्दीपक का प्रयोग करता है जबकि एलईडी लैम्प अर्द्धचालक पदार्थो का प्रयोग करता है | 2.सीएफएल की औसत जीवन-अवधि एलईडी लैम्प से बहुत अधिक होती है | 3. एलईडी लैम्प की तुलना में सीएफएल कम ऊर्जा-सक्षम है | 

केवल 1


सीएडी (CAD) का तात्पर्य है ? 

कम्प्यूटर एडेड डिजाइन


सी.बी.आई. किस देश की गुप्तचर संस्था है?

भारत की


सी.पी.यू. से तात्पर्य है? 

सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट


सी.डी. का पूरा नाम है - 

कम्पैक्ट डिस्क