One Liner Set - 1649
सूर्य की तीव्र किरणों से झुलसने में कौन-से गैस हमारी रक्षा करती है?
ओजोन
सैयद वंश का अंतिम शासक कौन था?
अलाउद्दीन आलमशाह
सैप्टिक टैंक से निकलने वाली गैसों में मुख्यतः कौन-सी गैस होती है?
मिथेन
सैन्य विभाग दीवान-ए-अर्जी की स्थापना किसने की?
बलबन ने
सैटेलाइट शुभारंभ स्टेशन(Satellite launching station) कहा पर स्थित है?
श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश)