One Liner Set - 1643
सौरमंडल का सबसे चमकीला ग्रह कौन-सा है?
शुक्र
सौरमंडल का सबसे ऊँचा पर्वत निक्स ओलंपिया किस ग्रह पर स्थित है?
मंगल पर
सौरमंडल का कौन-सा ग्रह सूर्य से निकटतम है?
बुध
सौर मण्डल में पृथ्वी को भी अनोखा ग्रह किस कारण कहा गया है -
जीवन अस्तित्व
सौर मण्डल में पृथ्वी किन दो ग्रहों के बीच में स्थित है -
मंगल एवं शुक्र