One Liner Set - 1639

स्तनधारी वर्ग में रक्त का सबसे अधिक तापमान (औसतन 39°C किस जीव का होता है?

बकरी का


स्तनधारियों में लाल रुधिर कणिकाओं का निर्माण कहाँ होता है? 

अस्थिमज्जा में


स्टोरेज डिवाइस जो एक ही डाटा को बहुत सी अलग–अलग डिस्क पर स्टोर करता है ताकि एक डेमैज हो जाने पर दूसरी पर वही डाटा पाया जाएगा उसे कहते हैं 

रैड


स्टोनियर व हैग ने अर्थशास्त्र के विभाग बतालाएे हैं- 

ये सभी


स्टैक स्थलाकृति का निर्माण किस प्रक्रम द्वारा होता है? 

सागरीय लहरें