One Liner Set - 1631
स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारत में रुपये का दूसरी बार अवमूल्यन किस योजना काल में किया गया?
योजनावकाश काल में
स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद के प्रथम लोकसभा अध्यक्ष कौन थे?
गणेश वासुदेव मावलकर
स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद की प्रमुख राजनैतिक पार्टी सोस्यलिस्ट पार्टी को तब कौन सा चुनाव चिह्न मिला था?
बरगंड का पेड़
स्वतंत्रता प्राप्ति के पूर्वे की लोकसभा के प्रथम उपाध्यक्ष कौन थे?
डॉ. सच्चितानंद सिंह
स्वतंत्रता देवी की मूर्ति किस देश में है?
न्यू यॉर्क