One Liner Set - 1618

हरित क्रान्ति का सर्वाधिक प्रभाव किस फसल के उत्पादन पर पड़ा?

गेंहू


हरित क्रांति के जनक किसे कहा जाता है? 

नौरमन बोरलोग


हरि प्रसाद चौरसिया किस संगीत वाद्ययंत्र में प्रसिद्ध है? 

बांसुरी


हरा सोना किसे कहा जाता है? 

चाय


हमारे सौर मंडल में कौन सा ग्रह सूर्य के चारों ओर एक चक्कर पूरा करने के लिए सबसे कम समय लेता है? 

बुध