One Liner Set - 1611
हाईड्रोजन के रेडियोसक्रिय समस्थानिक को क्या कहते हैं?
ट्राईटियम
हाईड्रोजन की खोज किसने की?
हेनरी कैवेंडिस ने
हाई अल्टीट्यूड रिसर्च लैबोरेटरी कहां स्थित है?
गुलमर्ग में
हाइब्रिडोमा प्रौद्योगिकी एक नया जीव प्रौद्योगिकी उपागम है
एकक्लोनी प्रतिरक्षियों के वाणिज्य उत्पादन के लिए
हाइड्रोजन परमाणु में कौन- सा कक्षक सबसे स्थायी स्थिति के संगत होता है ?
1s