One Liner Set - 1609

हिंदुस्तान शिपयार्ड कहाँ है ? 

विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश)


हिंदी साहित्य का कौन सा काल संवत 1600 से 1900 तक माना जाता है? 

रीति काल


हिंद महासागर के डिएगो गार्सिया द्वीप में किस एक देश का सैन्य अडडा है? 

यू. एस. ए.


हाल ही 2015 में किस भारतीय को सिंगापूर की सुप्रीम कोर्ट में न्यायिक आयुक्त नियुक्त किया गया है? 

कन्नन रमेश


हार्डवेयर के उस टुकड़े को क्या कहते हैं जो आपके कम्प्यूटर के डिजिटल सिग्नल को एनालॉग सिग्नल में बदलता है और टेलिफोन लाइनों के जरिए यात्रा कर सकता है? 

मोडेम