One Liner Set - 1567

भारत के रास्ट्रीय शेयर बाजार का मुख्यालय कहां है?

मुम्बई में


भारत की कौन-सी पंचवर्षीय योजना में खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग की स्थापना की गयी थी?

द्वितीय पंचवर्षीय योजना में


भारत का सबसे बड़ा नदी द्वीप कौन-सा है?

माजुली


बेरिंग जलडमरुमध्य किन दो देशों के मध्य है?

अमेरिका एवं रूस


बायो गैस का कितना प्रतिशत भाग मिथेन का होता है?

0.65