One Liner Set - 1547
परमाणु में कौन-से मूल कण समान संख्या में स्थित होते हैं?
इलेक्ट्रान एवं प्रोटॉन
परमाणु बम का कार्यकारी सिद्धान्त यूरेनियम का नाभिकीय विखण्डन है; हाइड्रोजन बम का कार्यकारी सिद्धान्त क्या है?
ड्यूटेरियम का नाभिकीय संलयन
परमाणु द्रव्यमान का रासायनिक प्रतीक क्या है ?
(u)
परमाणु द्रव्यमान इकाई कार्बन -12 समस्थानिक (आइसोटोप ) को मानक संदर्भ के रूप में कव स्वीकार किया गया ?
1961
परमाणु के नाभिक में कौन-कौन से कण होते हैं?
प्रोटॉन एवं न्यूट्रोन