One Liner Set - 1545

परिवार के अध्ययन के सम्बंध में किस भारतीय समाजशास्त्री का नाम विशेषज्ञ के रूप में लिया जाता है? 

के. एम. कापड़िया


परिवर्तन की प्रक्रिया जिसमें प्रभु संस्कृति पहले विभक्त होती है फिर अपनी खोई अविभाज्यता को प्राप्त करने के लिए प्रतिक्रिया करती है क्या कही जाती है? 

प्रति-संस्कृतिकरण


परिमार्जन नेगी ने किस खेल में विशिष्टता दिखाई हैं?

शतरंज में


परिदर्शी (पेरिस्कोप) में दो समतल दर्पण एक दूसरे से कितने डिग्री के कोण पर स्थित होते हैं?

45° के कोण पर


पराध्वनिक विमानों की चाल होती है- 

ध्वनि की चाल से अधिक