One Liner Set - 1468
किस गवर्नर जनरल ने भारत में पृथक् रूप से पहली बार सार्वजनिक निर्माण विभाग की स्थापना की?
लॉर्ड डलहौजी ने
किस गवर्नर जनरल ने नरबलि प्रथा पर प्रतिबंध लगाया?
लॉर्ड हार्डिंग ने
किस गवर्नर जनरल ने तोपखाने का मुख्यालय को कलकता से मेरठ स्थानांतरित किया?
लॉर्ड डलहौजी ने
किस गवर्नर जनरल ने इनाम कमीशन की स्थापना की?
लॉर्ड डलहौजी ने
किस गवर्नर जनरल को नागरिक सेवा सिविल सर्विसद्ध का जन्मदाता कहा जाता है?
लॉर्ड कार्नवालिस को