One Liner Set - 1447
किस डिस्पैच को भारतीय शिक्षा का मैग्नाकार्टा कहा जाता है?
वुड डिस्पैच का
किस ट्रेड यूनियन संगठन को भारत का प्रथम आधुनिक ट्रेड यूनियन होने का गौरव प्राप्त है?
मद्रास लेबर यूनियन
किस टेलीविजन शो का उपशीर्षक दस्तक है?
क्राइम पेट्रोल
किस टीम ने वर्ष 1940 में पहली बार फुटबॉल टूर्नामेंट डूरंड कप जीता था जो उन्होंने हाल में 2013 में भी जीता ?
मोहम्मेदन स्पोर्टिंग
किस टीम ने भारतीय बैडमिंटन लीग का उद्घाटन संस्करण जीता?
हैदराबाद हॉटशॉट्स