One Liner Set - 1432

किस पाउडर में खाने का सोडा तथा टार्टरिक अम्ल का मिश्रण होता है?

बेकिंग पाउडर में


किस पश्चिमी विद्वान ने रोम से भारत में सोने के निर्गमन पर दुःख प्रकट किया ? 

प्लिनी


किस पर्वत को सागर माथा और चोमोलुंगमा के नाम से जाना जाता है? 

माउंट एवरेस्ट


किस परीक्षण में विश्वसनीयता अधिक होती है? 

वस्तुनिष्ठ परीक्षण


किस पदार्थ में ऑक्सीजन नहीं है- 

मिट्टी का तेल