One Liner Set - 1430

किस प्रकार के ज्वालामुखी की आक्रति गोभी के फूल की तरह होती है?

हवाई तुल्य ज्वालामुखी


किस प्रकार की मिट्टी के लिए न्यूनतम उर्वरक की आवश्यकता होती है? 

जलोढ़ मिट्टी


किस प्रकार का सॉफ्टवेयर मुफ्त वितरित होता है लेकिन आगे प्रयोग करने के लिए प्रयोक्ता को कुछ रकम अदा करनी पड़ती है? 

शेयरवेयर


किस प्रकार का डिवाइस है- की-बोर्ड ? 

इनपुट


किस पौधे में बीज होता है लेकिन फल नहीं होता है?

साइकस